ददरौल विधायक ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए डीएम को दिया पत्र, तत्काल रोड ठीक कराने, छुट्टा गौवंशों को संरक्षित करने व कांवड़ियों के ठहरने की मांग
टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर।
ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए मुख्य मार्गो को तत्काल ठीक कराने, छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने, कांवड़ियों के ठहरने, उनके लिए पानी पीने आदि की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम को पत्र दिया है।
पत्र में कहा गया कि सावन माह में कांवड़ यात्री फर्रुखाबाद और ढाईघाट से गंगाजल लेकर जलालाबाद रोड से फिरोजपुर शिवमंदिर, गोला गोकर्णनाथ और स्थानीय मंदिरों पर जल चढ़ाने जाते हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए जलालाबाद से बरेली मोड़ तक गड्ढा भरने और रोड कार्य को तत्काल कराया जाए।
पिपरौला में निर्माणाधीन पुलिया तत्काल स्लैप डलवाकर सुरक्षात्मक कार्य किया जाए। छुट्टा गौवंशीय पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाए। कावड़ यात्रा के मार्गों पर खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों को तत्काल ठीक किया जाए। यात्रा मार्गो पर कांवड़ियों के ठहरने, पानी पीने और शुलभ शौचालय आदि की व्यवस्था तत्काल की जाए।
इसके अलावा रोड किनारे पड़ने वाले प्रतिष्ठानों, ब्लॉक और सार्वजनिक स्थानों पर कावड़ यात्राओं के ठहरने की व्यवस्था जनसहयोग से कराई जाए।