नवाब सिंह यादव गैंगस्टर की अवैध संपत्ति पर कन्नौज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 92 लाख रुपये की जमीन कुर्क
टेन न्यूज़ !! ०८ जुलाई २०२५ !! रिपोर्ट: प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन: कन्नौज
जनपद कन्नौज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों की ₹92,06,619 की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभियुक्त नवाब सिंह यादव और वीरपाल उर्फ नीलू यादव, दोनों निवासी ग्राम अडंगापुर, थाना कोतवाली कन्नौज, लंबे समय से समाजविरोधी गतिविधियों में लिप्त थे।
इन्होंने अवैध रूप से अर्जित धन से अपनी मां मूला देवी और पत्नी सुशीला देवी के नाम पर कन्नौज पुलिस लाइन के सामने दो भूखंड खरीदे थे।
इस संपत्ति की कीमत ₹92 लाख 6 हजार 619 रुपये आँकी गई है। भूखंडों पर चारदीवारी भी बनाई गई थी।
इस अवैध संपत्ति को गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया।
इस संबंध में जिलाधिकारी कन्नौज द्वारा दिनांक 2 जुलाई 2025 को आदेश संख्या 275 पारित किया गया था, जिसके अनुपालन में दिनांक 7 जुलाई 2025 को उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, तहसीलदार सदर, थाना प्रभारी गुरसहायगंज और कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में संपत्ति की कुर्की की गई।
कानूनी प्रक्रिया के तहत मुनादी कराई गई और संपत्ति स्थल पर कुर्की के बोर्ड लगाए गए।
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है, वहीं आमजन में इसे कानून-व्यवस्था की दिशा में एक सख्त और सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट
बाईट: नवनीता राय, एसडीएम कन्नौज