“मीरानपुर कटरा: पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न”
टेन न्यूज़ !! ०८ जुलाई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मोहर्रम के अवसर पर सोमवार को मीरानपुर कटरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में ग़मगीन माहौल के बीच पारंपरिक रूप से ताजियों के जुलूस निकाले गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए पूरी अकीदत और एहतराम के साथ ताजिए निकाले, जो देर शाम कर्बला में दफ़न किए गए।
ग्राम फीलनगर, पिपरीकला, आलमपुर झौआना, इस्माइलपुर, नवादा, खैरपुर, मिल्कीपुर, गढ़िया, लाईखेड़ा आदि गांवों में यह जुलूस शांतिपूर्ण और धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत रहा। हर गांव में स्थानीय लोगों ने आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए इस्लामी इतिहास की सबसे बड़ी कुर्बानी को खिराज-ए-अक़ीदत पेश की।
इस मौके पर कई स्थानों पर मेले भी लगे, जहाँ बच्चों के लिए झूले, मंकीमोस, जंपिंग समेत खाने-पीने के स्टॉल जैसे चाट, पकौड़ी, टिक्की आदि लगाए गए थे। वहीं, अनेक स्थानों पर शरबत स्टॉल लगाकर लोगों को शरबत भी वितरित किया गया।
गांव की गलियों से होते हुए ताजियों का यह कारवां जब कर्बला की ओर रवाना हुआ तो हर आंख नम थी। अकीदतमंदों ने “या हुसैन” की सदा के साथ जुलूस में शिरकत की और इमामे आला मकाम की कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूरा आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद रहा और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी।