• Thu. Nov 14th, 2024

रोजगार मेला में 107 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से किए गए चयनित

Bytennewsone.com

Nov 14, 2024
5 Views

रोजगार मेला में 107 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से किए गए चयनित



टेन न्यूज़ !! १४ नवम्बर २०२४ ! !वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली द्वारा राजकली देवी महाविद्यालय लहंगा, छतोह, सलोन, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें शिवशक्ति बायोटेक्नॉलाजी लि०, क्यू प्लस सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा०लि० एवं हेडलाइन डिजिटल फ्यूचर कंट्रोल इंडिया प्रा०लि० द्वारा विभिन्न पदों हेतु उपस्थित प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया गया जिसमें से 107 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया।

रोजगार मेले में मुख्य अतिथि डा० सरोज पाण्डेय (संस्थापक/प्रबंधक) द्वारा मेले का शुभारम्भ किया गया तथा विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के उद्देश्य एवं प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से बताया गया।

सुश्री तनुजा यादव, रोजगार मेला प्रभारी द्वारा प्रतिभाग करने वाली कम्पनी के पदों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। सर्वेश कुमार राय द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी कॅरियर काउन्सिलिंग की गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली एवं कम्पनी के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

महाविद्यालय के विजयपाल पाण्डेय, डा० त्रिषला त्रिपाठी, उदयराज मौर्य एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के धीरेन्द्र सिंह, श्री विजय कुमार द्वारा मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *