4 Views
साइबर क्राइम थाना कन्नौज के द्वारा खोए हुए 51 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये
टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
साइबर क्राइम थाना कन्नौज के द्वारा खोए हुए 51 मोबाइल (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये) बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये ।
वर्तमान में जनपद में विभिन्न स्थानों पर गुम हुये मोबाइल फोन की सूचना मोबाइल धारकों के द्वारा पुलिस कार्यालय को उपलब्ध कराई जा रही थी, जिनकी बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा थाना साइबर क्राइम को निर्देशित किया गया था । आदेश के अनुपालन में साइबर क्राइम टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये 51 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये है, को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया गया ।
आज दिनांक 21.12.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय साइबर क्राइम थाना द्वारा जनपद कन्नौज में खोए हुए 51 मोबाइल फोनों को CEIR पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया, बरामद मोबाइलों को अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार द्वारा सम्बन्धित मोबाइल धारकों को सौंपा गया ।
मोबाइल धारकों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर अत्यन्नत प्रसन्नता जाहिर करते हुए कन्नौज पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई । मोबाइल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उन्हें अपना खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जायेगा किन्तु पुलिस द्वारा किये सराहनीय प्रयासों से उनका खोया हुआ फोन वापस मिल सका है ।
मोबाइल धारकों को सचेत करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार द्वारा मोबाइल मिसिंग की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के विषय में बताया गया कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना मोबाइल खो जाने की स्थिति में सर्वप्रथम UP COP APP के माध्यम से /सम्बन्धित थाने पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करानी होती है,
इसके पश्चात शिकायती प्रार्थना पत्र को अपने पहचान पत्र व मोबाइल बिल के साथ CEIR पोर्टल की वेबसाइट (www.ceir.gov.in) पर जाकर गुम/चोरी हुये मोबाइल को ब्लाक करने के लिए अनुरोध करना होता है। इस वर्ष में जनवरी से अब तक सर्विलांस सेल/साइबर क्राइम थाना कन्नौज द्वारा खोये हुए 414 मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किये जा चुके हैं ।