औरैया में धूमधाम से मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस तिरंगे को दी गई सलामी
टेन न्यूज़ ii 27 जनवरी 2026 ii ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल
*औरैया* जनपद वासियों ने बड़ी धूमधाम वह हर्षोल्लाह के साथ मनाया 77 वाँ गणतंत्र दिवस इस पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के कुशल नेतृत्व में तिरंगा मैदान ककोर में भव्य परेड का आयोजन किया गया।
राज्यमंत्री,महिला एवं बाल पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने तिरंगा मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तिरंगा मैदान में भव्य परेड का आयोजन परेड के निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि ने जवानों के अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा की।
परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने अनुशासन और जोश के साथ मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न दलों ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री,महिला एवं बाल पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आये अन्य गणमान्यों को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।
कैम्प कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण गणतंत्र दिवस की शुरुआत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस मौके पर कैम्प कार्यालय में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया।
गणतंत्र दिवस का यह आयोजन जनपद के नागरिकों और पुलिस विभाग के लिए गर्व का अवसर बना। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया।






