जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

अजीतमल में 800 ने आरओ/एआरओ की परीक्षा छोड़ी

By Ten News One Desk

Published on:

89 Views

अजीतमल में 800 ने आरओ/एआरओ की परीक्षा छोड़ी



टेन न्यूज़ !! ३० जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।


जनपद के अजीतमल में रविवार को आरओ एआरओ की परीक्षा में कस्बे के जनता इण्टर कालेज एवं जनता महाविधालय एवं मुरादगंज स्थिति जिला पंचायत इण्टर कालेज में आयोजित हुई, क्षेत्र में तीन परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। केन्द्रो पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में बहुत ही कम रही वही परीक्षा के समय डीएम एवं एसपी ने केन्द्रो का निरीक्षण किया।

क्षेत्र में बनाए गये केन्द्र जनता इण्टर कालेज में पंजीकृत 384 परीक्षार्थियों में 131 परीक्षार्थी पहुचे। 253 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। जनता महाविद्यालय में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पर पंजीकृत 480 परीक्षार्थियों में सिर्फ 179 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुचे 301 अनुपस्थित रहे। तो वही जिला पंचायत इण्टर कालेज मुरादगंज में बनाये परीक्षा केन्द्र पर पंजीकृत 384 परीक्षार्थियो में सिर्फ 138 परीक्षार्थी पहुचे 246 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह सवेरे परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियो की भारी भीड़ विधालयो के आसपास देखी गयी।

सुबह आठ बजे से विधालय गेट पर लम्बी कतार लग गयी तथा प्रत्येक परीक्षार्थी को सघन चेंकिग के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया है।

परीक्षा के दौरान निरीक्षक करने पहुंचे। डीएम डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने तीनों परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थिति मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र प्रभारी को दिशा निर्देश दिये तथा परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने की हिदायत दी।

अजीतमल में 800 ने आरओ/एआरओ की परीक्षा छोड़ी

Published On:
---Advertisement---
89 Views

अजीतमल में 800 ने आरओ/एआरओ की परीक्षा छोड़ी



टेन न्यूज़ !! ३० जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।


जनपद के अजीतमल में रविवार को आरओ एआरओ की परीक्षा में कस्बे के जनता इण्टर कालेज एवं जनता महाविधालय एवं मुरादगंज स्थिति जिला पंचायत इण्टर कालेज में आयोजित हुई, क्षेत्र में तीन परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। केन्द्रो पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में बहुत ही कम रही वही परीक्षा के समय डीएम एवं एसपी ने केन्द्रो का निरीक्षण किया।

क्षेत्र में बनाए गये केन्द्र जनता इण्टर कालेज में पंजीकृत 384 परीक्षार्थियों में 131 परीक्षार्थी पहुचे। 253 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। जनता महाविद्यालय में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पर पंजीकृत 480 परीक्षार्थियों में सिर्फ 179 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुचे 301 अनुपस्थित रहे। तो वही जिला पंचायत इण्टर कालेज मुरादगंज में बनाये परीक्षा केन्द्र पर पंजीकृत 384 परीक्षार्थियो में सिर्फ 138 परीक्षार्थी पहुचे 246 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह सवेरे परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियो की भारी भीड़ विधालयो के आसपास देखी गयी।

सुबह आठ बजे से विधालय गेट पर लम्बी कतार लग गयी तथा प्रत्येक परीक्षार्थी को सघन चेंकिग के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया है।

परीक्षा के दौरान निरीक्षक करने पहुंचे। डीएम डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने तीनों परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थिति मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र प्रभारी को दिशा निर्देश दिये तथा परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने की हिदायत दी।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment