सपा प्रमुख अखिलेश यादव नें सलोवा जिलाध्यक्ष के रूप में एक बार फिर अंशू पाल पर जताया भरोषा
टेन न्यूज़ !! २० मार्च २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी, राममनोहर लोहिया जी एवं श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के विचारों पर चलकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने का काम करेगी। उक्त वक्तव्य समाजवादी लोहिया वाहिनी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अंशू पाल नें आज समाजवादी पार्टी कन्नौज के जिला कार्यालय पर अपनी कमेटी के मनोनयम पत्र वितरण कार्यक्रम में रखा।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव आकाश शाक्य नें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी लोहिया वाहिनी हमेशा से समाजवादी पार्टी का एक अहम संगठन रहा है और इस चुनावी समय में सभी पदाधिकारियों को इस जुमलेबाज भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करना होगा।
समाजवादी पार्टी नें अपनें समय में जनपद कन्नौज में विकास की गंगा बहानें का काम किया लेकिन आज भाजपा सरकार में कन्नौज के लोग अपनें को सरकार द्वारा उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। आज भाजपा के लोगों के पास जनता के बीच में बतानें के लिए अपनी कोई उपलब्धी नहीं है इसलिए यह लोग केवल झूठ और नफरत फैलाकर चुनाव में जाना चाहते हैं।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन नें कहा कि आज कन्नौज की जनता श्री अखिलेश यादव जी की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है। कन्नौज के लोग इस बार समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करके विकास की टूटी डोर को फिर से जोड़नें का काम करेंगे।
इस अवसर पर सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाजिम खान, श्याम सिंह यादव, सयुस के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह, जिलापंचायत सदस्य सतेन्द्र दोहरे, जिलापंचायत सदस्य शिवाजी दोहरे, रजनीकांत यादव, कौसर खान, जिला प्रवक्ता शकील अहमद आदि वक्ताओं नें अपनें विचार रखे।
कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह, सौरभ रत्न यादव, विवेक यादव, मंगल कुशवाहा, अनिल शाक्य, गोविन्द पाल, शुभम पटेल, रजनीकांत पाल, प्रवीन रजपूत, अमित दोहरे, ओमी ठाकुर, रोहित शाक्य, अंकित बाबू सविता, देवराज शर्मा, श्रषभ गुप्ता सहित कुल 51 सदस्यी कमेटी को मनोनयन पत्र देकर एवं मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।