रायबरेली में प्रधानमन्त्री आवास योजना को पारदर्शी तरीके से लागू करने को लेकर जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक में लिस्ट जारी करने का दिया निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०५ मार्च २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली में प्रधानमन्त्री आवास योजना को पारदर्शी तरीके से लागू करने को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी ब्लॉक में इसकी लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया है।
लिस्ट जारी होने से आवेदन करने वालों को अंतिम तिथी से पूर्व ही अपनी वास्तविक स्थिती का अंदाजा लग जायेगा। इस मामले में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि ज़िले में अब तक प्रधानमन्त्री आवास योजना के लिये लगभग 36 हज़ार आवेदन आये हैं जिसकी अंतिम तिथी 31 मार्च है।
उन्होंने बताया कि इस बार आवेदकों को अपने आवेदन की स्थिती जानने के लिये भटकना नहीं पडेगा। सभी आवेदकों की लिस्ट सम्बंधित ब्लॉक में लगा दी जायेगी। इस व्यवस्था से पारदर्शी तरीके से सभी आवेदक अपनी स्थिती का जायज़ा ले सकते हैं।