शाहजहांपुर में परियोजनाओं की कमियों को 31 मार्च तक हर हाल दूर की जाएः वित्त मंत्री
टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
जनपद में कराये जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण उ०प्र० सरकार के मा0 वित्त मन्त्री, संसदीय कार्य मन्त्री, सुरेश कुमार खन्ना, उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) के प्रबन्ध नदेशक डा0 राज शेखर, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कार्यस्थल पर जाकर किया गया।
निरीक्षण दौरान मुख्य अभियन्ता (मु०क्षे०) उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), मुरादाबाद, अधीक्षण अभियन्ता अरूण सिंह, मण्डल कार्यालय, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), बरेली, अधिशासी अभियन्ता नागेन्द्र वर्मा, जल निगम (ग्रामीण), अधिशासी अभियन्ता सनी सिंह एवं अनुबन्धित संस्था मै०एन० सी०सी० लिमिटेड, के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मा० मन्त्री जी एवं उच्चाधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन में उनके निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत कार्यों में तैयार की गयी पेयजल योजनाओं हथौड़िया, जपनापुर, उदयापुर, तियुलक, पैना बुजुर्ग, पैना खुर्द एवं दौलतपुर पेयजल योजनाओं का गहनता से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर रोड रेस्टोरेशन एवं ग्रामीणों द्वारा दर्शायी गयी अन्य कमियों के सम्बन्ध में मा० मन्त्री जी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिकारीगणों एवं फर्म प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से सूचित करते हुए निर्देशित किया गया कि उपरोक्त पेयजल योजनाओं पर पायी गयी
कमियों एवं अन्य समस्त परियोजनाओं की कमियों को 31 मार्च 2025 तक हर हालत में दूर करते हुए योजनाओं को मानक अनुरूप पेयजल आपूर्ति हेतु तैयार किया जाये। मन्त्री जी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय के उपरान्त किसी भी समय उनके द्वारा योजनाओं का औचक निरीक्षण किया जायेगा।