• Fri. Mar 14th, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अटल ऑडिटोरियम, शाहजहांपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Bytennewsone.com

Mar 8, 2025
29 Views

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अटल ऑडिटोरियम, शाहजहांपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन



टेन न्यूज़ !! ०८ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अटल ऑडिटोरियम, शाहजहांपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर गणमान्य व्यक्तियों को लिविंग प्लांट देकर की गई।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदयश्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी महोदया डॉक्टर अपराजिता सिनसिनवार, पुलिस अधीक्षक महोदय एस. राजेश ,नगर आयुक्त महोदय विपिन मिश्रा, तिलहर विधायक माननीय सलोना कुशवाहा , माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, भाजपा माननीय जिला अध्यक्ष महानगर शिल्पी गुप्ता,एसडीम चित्रा निखाल,C O पुवाया निष्ठा उपाध्याय , C O तिलहर ज्योति यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा ने उपस्थित होकर अपने प्रेरणादायी विचार साझा किए।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम 51 नवजात बालिकाओं का सम्मान : नवजात कन्याओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया, जिससे बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बल मिला । कन्या जन्मोत्सव में निम्नलिखित कन्या शिशु माता को सम्मानित किया गया फलक ,कामिनी, सपना ,गुलनाज रानी, कोमल ,मुस्कान, सुशीला देवी आतव,आकांक्षा, नैना ,निशा बानो उषा , सादमा सदफ , निहारिका ,छाया गीत, रिंकी मिश्रा, पूजा गुप्ता ,साइया रजिया बेगम ,शीतल देवी, इरम नाजरीन, जागेश्वरी, दीपिका,चित्र रेखा, फिजा नाज, रश्मि सिंह रिजवाना, नेहा शर्मा ,शोभा मिश्रा अंशिका, सीमा, नेहा, शकनूर ,प्रियंका वर्षा ,देवती, पूनम, शांति, पूजा सुनीता, स्नेहा, संगीता, जेबा खान, नेहा ,ताहिरा बानो, प्रेरणा ,प्रियंका आदि।

उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली 25 महिलाओं का सम्मान: विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । समाज को उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली निम्नलिखित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर ज्योति, डॉक्टर रस्तोगी, एनम शालिनी मिश्रा ,स्टाफ नर्स निधि ,पुलिस विभाग से मधु यादव ,आसमा बेगम, सोनम शर्मा नगर निगम से सफाई कर्मी रेशमा, राजवती ,प्रशासनिक विभाग से उपजिलाधिकारी कलान चित्र निकाल निखाल,रीडर विनाका मौर्या,

कंप्यूटर ऑपरेटर स्वाती मौर्य ,पत्रकार रागिनी श्रीवास्तव, एडवोकेट गुलिस्ता खान, समाजसेवी अल्पना श्रीवास्तव, हुदा जेहरा कार्यक्रम विभाग से आंगनबाड़ी निरुपमा दीक्षित, रीता मौर्य ,महिला कल्याण विभाग से क्राफ्ट प्रशिक्षक शोभा ,जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित, शिक्षा विभाग से अध्यापिका रितु सक्सेना, रेखा मिश्रा,एनआरएलएम विभाग से संतोष कुमारी, देवकीनंदन ,पशुपालन विभाग से निर्मला शर्मा एवं ऑटो रिक्शा चालक सुमन को सम्मानित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम पर नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला प्रतियोगिता: विद्यार्थियों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक आर्य महिला डिग्री कॉलेज की NSS की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए, वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से सशक्त महिला का संदेश दिया। जिसमें रिया, सिंह अनम, इफत प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना: महिला कल्याण विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम: विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ा।आत्मरक्षा प्रशिक्षण ग्रुप में संध्या गौतम ,श्वेता सिंह ,पल्लवी, सुहानी सिमरन ,आदि बालिकाएं शामिल रही

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से ही समाज और देश का समग्र विकास संभव है उन्होंने कहा महिलाएं बहुत ही स्पेशल है तथा अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करें। मुख्य विकास अधिकारी महोदया डॉक्टर अपराजिता सिनसिनवार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया , जबकि पुलिस अधीक्षक एस. राजेश ने महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई तिलहर विधायक माननीय सलोना कुशवाहा द्वारा कहा गया कि सरकार ने महिलाओं को 33% का आरक्षण दिया है जिससे अधिक से अधिक महिलाएं संसद में पहुंचेंगी तथा उन्होंने बालिकाओं के लिए जहांनपुर में कॉलेज शुरू करने का भी प्रकरण रखा भाजपा जिला अध्यक्ष महानगर श्रीमती शिल्पी गुप्ता ने भी सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी

तथा सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की नगर आयुक्त महोदय विपिन मिश्रा ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रहीं हैं जिस तरीके से आज महिलाएं कार्यालय में परफेक्शन तथा संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही वह प्रशासनीय है।

एसडीम कलान चित्रा निखाल ने अरुणिमा सिन्हा की प्रेरणादायक स्टोरी सभी से साझा की C O ज्योति यादव ने कहा कि बेटों बेटियों में कोई अंतर न समझा जाए तथा बेटियों को भी समान अवसर दिए जाएं ,C O पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि माताएं अपनी बालिकाओं की समस्याओं को इग्नोर ना करें तथा कोई समस्या होने पर 1090 नंबर पर कॉल करें कंपोजिट विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग की बालिका आकांक्षा पांडे द्वारा भाव विभोर कर देने वाली कविता का मंचन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आर्य महिला डिग्री कॉलेज की अध्यापिका रानू दुबे व वन स्टाफ केंद्र की केंद्रप्रबंधक नमिता यादव द्वारा किया गया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सभी को लंच पैक भी दिए गए जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई दी गई तथा उपस्थित सभी नारी शक्ति का आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में सीडीओ कार्यालय से अभिषेक, साहित्यकार डॉक्टर इंदु अजनबी, आभा पांडे ,अल्पना श्रीवास्तव पूर्व ब्लाक प्रमुख क्षमा वर्मा, निर्मला आर्य सहित आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका महिला कल्याण विभाग के कर्मचारियों द्वारा निभाई गई तथा अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित रहे तथा बड़ी संख्या में नागरिकों, महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा,छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और इसे सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed