25 Views
बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर तक पैदल निशान यात्रा निकाली गई
टेन न्यूज़ !! १० मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहरः श्याम लाडला परिवार की ओर से नगर के वंशी वाले मंदिर से शाहजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर तक पैदल निशान यात्रा निकाली गई।
खाटू श्याम बाबा का गुणगान करते श्याम प्रेमी अस्पताल रोड, नगर पालिका बाजार, बिरियागंज होते हुए 12 पत्थर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचे, जहां पर पूजा अर्चना की। इसके बाद श्याम प्रेमियों का एक दल निशान यात्रा को लेकर शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गया। जिनका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
निशान यात्रा में अंकुर गुप्ता, शिवम सक्सेना, राघवेंद्र सिंह, अनिल वर्मा, रचित गुप्ता, हर्ष मिश्रा किशन सक्सेना, माही,आदि शामिल रहे।