• Wed. Mar 12th, 2025

जिलाधिकारी अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2024-25 तथा आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा आयोजित

Bytennewsone.com

Mar 11, 2025
8 Views

जिलाधिकारी अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2024-25 तथा आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा आयोजित



टेन न्यूज़!! ११ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2024-25 तथा आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित क्रय संस्थाओं के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल अपने केन्द्रों पर अवशेष धान को प्राथमिकता से सम्बद्ध चावल मिलों को नियमानुसार प्रेषित करायें, ताकि उसकी गुणवत्ता प्रभावित न होने पाये और जिन केन्द्रों द्वारा मिलों को धान प्रेषित किया गया है, उसकी प्राप्ति तथा समस्त अवशेष देय सी०एम०आर० का सम्प्रदान 02 दिवस के अन्दर कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की शासकीय क्षति की स्थिति उत्पन्न न होने पाये।

जिलाधिकारी ने उपस्थित क्रय संस्थाओं के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल अपनी संस्था के केन्द्रों पर क्रय किये गये धान के मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान कृषकों को कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता को निर्देशित किया गया कि वह सहकारिता से सम्बन्धित पी०सी०एफ०, पी०सी०यू०, यू०पी०एस०एस० संस्था के क्रय केन्द्रों पर अवशेष समस्त धान की मात्रा कस्टम हलिंग हेतु नियमानुसार 02 दिवस के अन्दर मिलों को प्रेषित / प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। यदि केन्द्र प्रभारी / सचिव द्वारा यह कार्य निर्धारित समयावधि में सम्पादित नहीं कराया जाता है, तो उसके विरूद्ध तत्काल विधिक कार्यवाही कराते हुये विभागीय कार्यवाही कर अवगत करायें। केन्द्र के देय सी०एम०आर० की समस्त मात्रा का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम में कराया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में उपस्थित भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि वह क्रय संस्थाओं द्वारा प्रेषित सी०एम०आर० की ट्रकों का शत-प्रतिशत भण्डारण उसी तिथि को कराना सुनिश्चित करें, ताकि डिपो पर ट्रकों का जमावड़ा न लगने पाये और हाल्टिंग के रूप में होने वाली आर्थिक क्षति से बचा जा सके।

जिलाधिकारी ने आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृत समस्त गेहूँ क्रय केन्द्रों को ससमय क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया, ताकि जैसे ही गेहूं की आवक हो तत्काल उसकी नियमानुसार तौल करायी जा सके। धान प्रेषण/प्राप्ति व सी०एम०आर० सम्प्रदान में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की दशा में तत्काल वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाये, ताकि उसका ससमय निराकरण कराया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / जिला खरीद अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी राकेश मोहन पाण्डेय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह सहित आने संबंधित मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *