बांग्लादेश में हिंदू की हत्या के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने की बैठक पीएम के लखनऊ दौरे को लेकर मीरानपुर कटरा में हाइवे यातायात रहा कई घंटे तक नियंत्रित युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर मुकदमा दर्ज अजीतमल तहसील परिसर में आपस में भिड़े अधिवक्ता सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस दिवस के अवसर पर बच्चों ने की मनोहारी प्रस्तुति
---Advertisement---

कटरा पुलिस ने सगे चाचा की जमीन के लालच में हत्या करने वाले आरोपी भतीजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

By Ten News One Desk

Published on:

453 Views

कटरा पुलिस ने सगे चाचा की जमीन के लालच में हत्या करने वाले आरोपी भतीजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! ०८ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा ग्राम दियुनि मे पुलिस ने सगे चाचा की जमीन के लालच में हत्या करने बाले आरोपी भतीजों को पकड़ कर जेल भेज दिया।

रविवार को दिउनी गांव के रविन्द्र और जयपाल ने सगे चाचा प्रहलाद की एक एकड़ जमीन के लालच में नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। अविवाहित चाचा भतीजों से तंग आकर अपनी जमीन किसी और को देना चाहता था।

भतीजे जमीन छोड़ने को तैयार नहीं थे। घटना के दिन चाचा अपने खेत में खड़े गेहूं काटने पहुंच गया तो भतीजों ने रोका। कहासुनी के बाद दोनों ने खेत पर ही चाचा को डंडों से मुंह कुचलकर मार डाला और फरार हो गए थे।

सिउरा गांव के प्रदीप ने हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों भतीजों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एसपी राजेश द्विवेदी ने टीमें बनाकर हत्यारों को जल्द पकड़ने के,थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल को निर्देश दिए थे। दोनों भतीजों को आज पुलिस ने दबोच लिया।

प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया दोनों हत्यारोपी भतीजों को बंदी बना कर जेल भेज दिया गया है। पीएम के बाद मृतक का शव आज गांव लाया गया। गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कटरा पुलिस ने सगे चाचा की जमीन के लालच में हत्या करने वाले आरोपी भतीजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Published On:
---Advertisement---
453 Views

कटरा पुलिस ने सगे चाचा की जमीन के लालच में हत्या करने वाले आरोपी भतीजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! ०८ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा ग्राम दियुनि मे पुलिस ने सगे चाचा की जमीन के लालच में हत्या करने बाले आरोपी भतीजों को पकड़ कर जेल भेज दिया।

रविवार को दिउनी गांव के रविन्द्र और जयपाल ने सगे चाचा प्रहलाद की एक एकड़ जमीन के लालच में नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। अविवाहित चाचा भतीजों से तंग आकर अपनी जमीन किसी और को देना चाहता था।

भतीजे जमीन छोड़ने को तैयार नहीं थे। घटना के दिन चाचा अपने खेत में खड़े गेहूं काटने पहुंच गया तो भतीजों ने रोका। कहासुनी के बाद दोनों ने खेत पर ही चाचा को डंडों से मुंह कुचलकर मार डाला और फरार हो गए थे।

सिउरा गांव के प्रदीप ने हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों भतीजों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एसपी राजेश द्विवेदी ने टीमें बनाकर हत्यारों को जल्द पकड़ने के,थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल को निर्देश दिए थे। दोनों भतीजों को आज पुलिस ने दबोच लिया।

प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया दोनों हत्यारोपी भतीजों को बंदी बना कर जेल भेज दिया गया है। पीएम के बाद मृतक का शव आज गांव लाया गया। गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment