जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की बैठक तिलहर के मोहल्ला चौहटिया में प्रदेश सचिव डॉ० जाने आलम खान के आवास पर सम्पन्न हुई

By Ten News One Desk

Published on:

188 Views

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की बैठक तिलहर के मोहल्ला चौहटिया में प्रदेश सचिव डॉ० जाने आलम खान के आवास पर सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! 01 अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर में आज अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक तिलहर के मोहल्ला चौहटिया में प्रदेश सचिव डॉ० जाने आलम खान के आवास पर हुई।

जिसमे तमाम लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई बैठक का संचालन चाँद अंसारी ने किया कांग्रेस प्रदेश सचिव अनूप वर्मा ने कहा कि आज पूरा अल्पसंख्यक समाज आशा भरी नजरो से कांग्रेस की ओर देख रहा है अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फरीद अली खान ने कहा कि ये समय हम सबको मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का है। आने वाला समय कांग्रेस का है इन तानाशाही सरकारों से हम सबको मिलकर लड़ना है।

अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है इंडिया गठबधन के प्रत्याशी के लिए हम सबको मिलकर जी जान एक जुट करनी होगी और एक एक बूथ पर अल्पसंख्यक कांग्रेस का कार्यकर्ता तैनात हो ये हमारा पहला लक्ष्य होगा ।

प्रदेश सचिव डॉ० जाने आलम ने कहा सरकार ने सिर्फ़ आपसी भाईचारे को ख़त्म करने व हिंदू मुस्लिम में फूट डालने काम किया है लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है ,ना रोज़गार बचा है ना सुरक्षा बची,हर तरफ़ महँगाई और लूट मची है। बैठक में शामिल होने वाले लोगो में हकीम अशफाक अहमद उर्फ़ राजू को तिलहर विधानसभा अध्यक्ष, अरस्लान बेग को तिलहर ब्लॉक/नगर अध्यक्ष, इंजीनियर खालिद सुल्तान को जिला सचिव पद पर मनोनित किया गया। संचालन चांद अंसारी ने किया ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से तस्दीक अंसारी, एजाज खान, मोइन अहमद,सज्जाद,इरफान,कैफ, अयान खान,रहमान खान, अनस खान,सरताज, शोएब,मेराज खान,सहैल खान, जावेद याकूब , मैनाज खान,फ़ैसल खान, रशीद उल्ला खान, बच्चन शाह,मकन्नु खा, सरताज खा, शोएब अहमद, ऐमन खान,सैयद फ़िरोज़ अली, शाहनियाज खान, अमित सक्सेना, रजत गुप्ता, प्रवीण त्रिपाठी, राम कुमार,आरिफ ,सुभान सहित आदि लोग मौजूद रहे।

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की बैठक तिलहर के मोहल्ला चौहटिया में प्रदेश सचिव डॉ० जाने आलम खान के आवास पर सम्पन्न हुई

Published On:
---Advertisement---
188 Views

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की बैठक तिलहर के मोहल्ला चौहटिया में प्रदेश सचिव डॉ० जाने आलम खान के आवास पर सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! 01 अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर में आज अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक तिलहर के मोहल्ला चौहटिया में प्रदेश सचिव डॉ० जाने आलम खान के आवास पर हुई।

जिसमे तमाम लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई बैठक का संचालन चाँद अंसारी ने किया कांग्रेस प्रदेश सचिव अनूप वर्मा ने कहा कि आज पूरा अल्पसंख्यक समाज आशा भरी नजरो से कांग्रेस की ओर देख रहा है अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फरीद अली खान ने कहा कि ये समय हम सबको मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का है। आने वाला समय कांग्रेस का है इन तानाशाही सरकारों से हम सबको मिलकर लड़ना है।

अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है इंडिया गठबधन के प्रत्याशी के लिए हम सबको मिलकर जी जान एक जुट करनी होगी और एक एक बूथ पर अल्पसंख्यक कांग्रेस का कार्यकर्ता तैनात हो ये हमारा पहला लक्ष्य होगा ।

प्रदेश सचिव डॉ० जाने आलम ने कहा सरकार ने सिर्फ़ आपसी भाईचारे को ख़त्म करने व हिंदू मुस्लिम में फूट डालने काम किया है लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है ,ना रोज़गार बचा है ना सुरक्षा बची,हर तरफ़ महँगाई और लूट मची है। बैठक में शामिल होने वाले लोगो में हकीम अशफाक अहमद उर्फ़ राजू को तिलहर विधानसभा अध्यक्ष, अरस्लान बेग को तिलहर ब्लॉक/नगर अध्यक्ष, इंजीनियर खालिद सुल्तान को जिला सचिव पद पर मनोनित किया गया। संचालन चांद अंसारी ने किया ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से तस्दीक अंसारी, एजाज खान, मोइन अहमद,सज्जाद,इरफान,कैफ, अयान खान,रहमान खान, अनस खान,सरताज, शोएब,मेराज खान,सहैल खान, जावेद याकूब , मैनाज खान,फ़ैसल खान, रशीद उल्ला खान, बच्चन शाह,मकन्नु खा, सरताज खा, शोएब अहमद, ऐमन खान,सैयद फ़िरोज़ अली, शाहनियाज खान, अमित सक्सेना, रजत गुप्ता, प्रवीण त्रिपाठी, राम कुमार,आरिफ ,सुभान सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment