संचारी रोग नियंत्रण 01 से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
टेन न्यूज़ !! ०३ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
जनपद में “विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान” माह जुलाई 2025 (संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01जुलाई से 31 जुलाई तथा दस्तक अभियान दिनांक 11जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक) चलाया जाना है।
उक्त अभियान का उद्घाटन सामु० स्वा० केन्द्र दिबियापुर में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने फीता काट कर किया गया। तथा जन मानस से अपील की है कि समुदाय जागरूकता और भागीदारी इस अभियान की सफलता की कुंजी है। जब लोग स्वच्छता, मच्छर नियंत्रण और लक्षणों की पहचान में सहयोग करते है तभी बीमारियों की रोकथाम संभव होती है।
नालियों की साफ-सफाई, जलभराव की रोकथाम, टायर व डिब्बे आदि जो बाहर पड़े रहते है जिसमें वारिश का पानी एकत्रित होता है, जिसकी साफ- सफाई, कूलर के पानी की रोज सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा बच्चों को व स्वयं फुलस्तीन के कपडे पहनाये/पहने व मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग किया जाये, जिससे मलेरियो, डेंगू जैसे खतरनाक बीमारियों से स्वयं व आस-पास के लोगों को बचाया जा सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त अभियान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिब्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग सूचना विभाग, उधान विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग आदि विभागों के निर्धारित कार्यों एवं दायित्वों के आपसी समन्वय से संचालित किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
उक्त अभियान के दौरान संक्रामक रोगों-डायरिया, चिकुनगुनियाँ, डेंगू, मलेरिया, स्कब्रटाईफस, लेप्टोस्पाईरोसिस, टी०बी०, कुष्ठ रोग आदि से बचाव, रोकथाम एवं जन जागरूकता हेतु सभी विभाग अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन करेगें।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० शिशिर पुरी, नोडल डा० मनोज कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० विजय आनंद, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर व अन्य कर्मचारीगण/अधिकारी उपस्थित रहे।