मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर
टेन न्यूज़ !! ०३ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
मोहर्रम को लेकर मंगलवार को अजीतमल एसडीएम निखिल राजपूत, सीओ महेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार ने सेंगनपुर में शांति समिति की बैठक की। बैठक में एसडीएम निखिल राजपूत ने ताजियादारों से ताजियों की ऊंचाईं की जानकारी ली।
इसपर उन्होंने एक ताजिये की ऊंचाई 48 फीट व दूसरे की 49 फीट बताई। एसडीएम ने कहा कि आपके यहां के ताजियाें की ऊंचाई जिले में सबसे ज्यादा है। इसके थोड़ा कम कीजिए। इसपर ताजियादारों ने फ्रेम पूरा तैयार हो जाने की बात कहकर असमर्थता जताई। इसपर एसडीएम ने उन्हें ताजिया निकालने के दौरान विशेष एतियात बरतने की सलाह दी। वहीं सीओ महेंद्र प्रताप ने कहा कि ताजिया को अपने तय रूट पर ही निकालें।
पुलिस आपकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। साथ ही आप भी ताजिया के आसपास वॉलेंटियर की तैनाती करें। जुसूल शांतिपूर्वक निकालें। यदि कोई अराजकतत्व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भूरे खान, इदरीश खान, उस्मान, प्रधान बंटी, मुख्तार आदि मौजूद रहे।