कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी मिलें उपनिरीक्षकों का तबादला, एक को मिला चौकी प्रभारी का जिम्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम”2.0 अभियान के अंतर्गत हरिशंकरी वृक्षों का वृहद स्तर पर पौधारोपण कर वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ ददरौल विधायक ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए डीएम को दिया पत्र, तत्काल रोड ठीक कराने, छुट्टा गौवंशों को संरक्षित करने व कांवड़ियों के ठहरने की मांग
---Advertisement---

एनटीपीसी सोलर प्लांट से करोड़ों की केबिल चोरी का खुलासा

By Ten News One Desk

Published on:

9 Views

एनटीपीसी सोलर प्लांट से करोड़ों की केबिल चोरी का खुलासा



पुलिस ने 4 शातिर चोर व 1 कबाड़ी को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

औरैया, 3 जुलाई 2025
जिले की दिबियापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एनटीपीसी सोलर प्लांट से करोड़ों रुपये मूल्य की कॉपर केबिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 4 शातिर चोरों और एक बाल अपचारी कबाड़ी को चोरी का माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ज़ोन आलोक सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे “अपराध नियंत्रण अभियान” के अंतर्गत की गई, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक हरीश चंदर, पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर. शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा और क्षेत्राधिकारी नगर अशोक कुमार की निगरानी शामिल रही।

थाना दिबियापुर की पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एनटीपीसी सोलर प्लांट में लगातार हो रही केबिल चोरी के पीछे शामिल आरोपी बैसुंधरा बंबा के पास देखे गए हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 02 जुलाई 2025 को रात 11:10 बजे चार अभियुक्तों को मौके से दबोच लिया।

  1. ऋषि कठेरिया

  2. रंजीत कठेरिया

  3. शिवम कठेरिया

  4. शिवम कश्यप

  5. एक बाल अपचारी (जो चोरी की केबिल खरीदकर कबाड़ में बेचता था)

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की केबिल वे सलीम कबाड़ी को बेचते थे। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी कबाड़ी को हिरासत में लिया और बड़ी मात्रा में चोरी की केबिल बरामद की।

1 अप्रैल 2025
वादी आशीष कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक, ईएमडी) ने 6.5 किलोमीटर कॉपर केबिल चोरी की रिपोर्ट दी – केस नंबर: 206/25

  1. 2 मई 2025
    उप प्रबंधक रमाकांत दास ने 800 मीटर केबिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई – केस नंबर: 267/25

  2. 29 जून 2025
    वही प्रबंधक द्वारा 260 मीटर कॉपर केबिल चोरी की रिपोर्ट – केस दर्ज

पुलिस ने इन तीनों मामलों का सफल अनावरण (Crackdown) करते हुए कुल चार अभियोगों को हल कर दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2)/317(4) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही, गिरोह से जुड़े अन्य फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

एसपी औरैया अभिजीत आर. शंकर ने कहा:
“हमारी टीम ने अथक प्रयास करते हुए इस बड़े चोरी कांड का पर्दाफाश किया है। औरैया पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।”

एनटीपीसी सोलर प्लांट से करोड़ों की केबिल चोरी का खुलासा

Published On:
---Advertisement---
9 Views

एनटीपीसी सोलर प्लांट से करोड़ों की केबिल चोरी का खुलासा



पुलिस ने 4 शातिर चोर व 1 कबाड़ी को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

औरैया, 3 जुलाई 2025
जिले की दिबियापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एनटीपीसी सोलर प्लांट से करोड़ों रुपये मूल्य की कॉपर केबिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 4 शातिर चोरों और एक बाल अपचारी कबाड़ी को चोरी का माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ज़ोन आलोक सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे “अपराध नियंत्रण अभियान” के अंतर्गत की गई, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक हरीश चंदर, पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर. शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा और क्षेत्राधिकारी नगर अशोक कुमार की निगरानी शामिल रही।

थाना दिबियापुर की पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एनटीपीसी सोलर प्लांट में लगातार हो रही केबिल चोरी के पीछे शामिल आरोपी बैसुंधरा बंबा के पास देखे गए हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 02 जुलाई 2025 को रात 11:10 बजे चार अभियुक्तों को मौके से दबोच लिया।

  1. ऋषि कठेरिया

  2. रंजीत कठेरिया

  3. शिवम कठेरिया

  4. शिवम कश्यप

  5. एक बाल अपचारी (जो चोरी की केबिल खरीदकर कबाड़ में बेचता था)

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की केबिल वे सलीम कबाड़ी को बेचते थे। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी कबाड़ी को हिरासत में लिया और बड़ी मात्रा में चोरी की केबिल बरामद की।

1 अप्रैल 2025
वादी आशीष कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक, ईएमडी) ने 6.5 किलोमीटर कॉपर केबिल चोरी की रिपोर्ट दी – केस नंबर: 206/25

  1. 2 मई 2025
    उप प्रबंधक रमाकांत दास ने 800 मीटर केबिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई – केस नंबर: 267/25

  2. 29 जून 2025
    वही प्रबंधक द्वारा 260 मीटर कॉपर केबिल चोरी की रिपोर्ट – केस दर्ज

पुलिस ने इन तीनों मामलों का सफल अनावरण (Crackdown) करते हुए कुल चार अभियोगों को हल कर दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2)/317(4) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही, गिरोह से जुड़े अन्य फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

एसपी औरैया अभिजीत आर. शंकर ने कहा:
“हमारी टीम ने अथक प्रयास करते हुए इस बड़े चोरी कांड का पर्दाफाश किया है। औरैया पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।”

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!