पानी की टंकी से चोरों ने तीन बैटरियाँ की पार, आपरेटर ने थाने मे दी तहरीर
टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
फफूँद थाना क्षेत्र के एक गाँव मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकी से दिन दहाड़े बैटरियां चोरी से क्षेत्र में दहसत फैल गई।
टंकी आपरेटर ने थाने मे चोरी की तहरीर दी है। भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत दखलीपुर के मजरा ग्राम चिरुलहिया मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी पानी की टंकी के आपरेटर ने फफूँद थाने क्षेत्र के गाँव चिरुलहिया निवासी सुनील कुमार पुत्र शिवराज सिंह ने गुरुवार को थाने मे दी तहरीर देते हुए बताया कि पानी की टंकी पर चौकीदारी करता है। तबियत खराब होने के कारण बुधवार के दिन लगभग ढाई बजे वह अस्पताल से दवाई लेने के लिए गया था। लौटकर देखा तो आपरेटर रूम से तीन बैटरियाँ अज्ञात चोरों ने पार कर दी।
दिन दहाड़े चोरी होने से क्षेत्र के ग्रामीणों मे आक्रोश के साथ-साथ असुरक्षा का भाव भी पनप रहा है। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि वह चोरी के घटना स्थल पर जांच करने गया था, अभी कोई तहरीर नही मिली है, मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।