बाइक और कार दिलाने के नाम पर महिला से ठगे 8.25 लाख शिकायती के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
टेन न्यूज़ !! १० जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल ,औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के दलेलनगर निवासी एक महिला ने नामजद लोगों पर ठगी का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता का आरोप है कि नामजद लोगों ने उसे बाइक दिलाने का झांसा देकर एक चिटफंड कंपनी में सदस्य जुड़वाए। जब उसे बाइक नहीं मिली तो उसने नामजद लोगों से कहा, इस पर वह लोग जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़िता का आरोप है कि कई बार अजीतमल कोतवाली जाकर शिकायती पत्र दिया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मुरादगंज चौकी क्षेत्र के गांव दलेलनगर निवासी पीड़िता शाहाना पत्नी मोहम्मद इमरान ने बताया कि दो नामजद लोग उसके घर आए और कंपनी का नाम बताते हुए बोले वह उक्त कंपनी में कार्य करते हैं। कंपनी का कार्यालय फफूंद रोड औरैया में है। इस कंपनी के एमडी और सीएमडी से उनकी अच्छी जान पहचान है।
इसके बाद उन्होंने कंपनी की स्कीम बताई। जिसमें 5500 रुपए जमा करने पर कंपनी में जोड़ा जाता है। इसके बाद जुड़ने वाले व्यक्ति को अपने नीचे पांच और लोगों को जोड़ना होता है। सदस्य बनने के बाद कंपनी अपने प्रोडक्ट देती है और एक लाख कीमत की बाइक देती है। साथ ही 41 सदस्यों को जोड़ने पर कंपनी की ओर से लगभग नौ लाख कीमत की एक कार दी जाती है। पीड़िता ने बताया कि इस पर वह उन लोगों की बातों में आ गई और कंपनी के एमडी और सीएमडी से मुलाकात की।
बताया कि नामजद लोगों ने कहा कि तुम चिंता मत करो तुम्हारा पैसा सुरक्षित है। उनकी कंपनी भारत सरकार से रजिस्टर्ड है तुम्हें बाइक जरूर दिला दूंगा। इसके बाद पीड़िता अपने जेवर गिरवी रखकर 5500 रुपए जमा कर कंपनी से जुड़ गई। साथ ही उसने अपने 15 रिश्तेदारों को जोड़ दिया। इसके उपरांत पीड़िता ने कंपनी के लोगों से बाइक मांगी। जिस पर उन लोगों ने कहा कि तुम्हारी बाइक कंपनी के लखनऊ ऑफिस से सेंशन होकर आ जाएगी। इसी दौरान उसने 150 लोगों को और जोड़ते हुए लगभग 8.25 लाख रुपए कंपनी में जमा करा दिए।
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद भी उसको न तो बाइक मिली और न ही कार दी गई। नामजद लोग आज कल कहकर टरकाते रहे। पीड़िता ने बताया कि 15 जून को नामजद लोगों ने उसे अपने कार्यालय पर बुलाया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं शिकायत करने पर फर्जी मुकदमा में फंसाने की बात भी कही। जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया।
पीड़िता का आरोप है कि शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।