बैंकों कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित एआईबीए से संबंधित बैंकों कर्मियों ने किया प्रदर्शन
टेन न्यूज़ !! ११ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया।
बुधवार को एआईबीईए से संबंधित सभी बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल कर कानपुर रोड स्थित कैनरा बैंक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जिले के विभिन्न बैंकों की शाखाओं से आए कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। यूनियन के पदाधिकारी रघुवीर तिवारी ने बताया कि हड़ताल के कारण अधिकांश बैंकों में तालाबंदी जैसी स्थिति रही। ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इससे करीब दो सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।
उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारियों ने स्वीकृत पदों पर भर्ती करने, श्रम कानूनों को लागू करने, अधिक नौकरियों का सृजन करना, शहरी क्षेत्रों के लिए समान कानून लागू करने, मनरेगा श्रमिकों की आय में वृद्धि सरकारी व निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की जबरन सेवानिवृत्ति रोकने, किसान विरोधी व कामगार विरोधी कानून वापस लेने व ऋण चूककर्ताओं के साथ सख्त कार्रवाई करने की मांगें शामिल हैं।
पंजाब एंड सिंध बैंक यूनियन के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र तोमर ने कहा कि बड़े कार्पोरेट घरानों द्वारा ऋण की रकम अदायगी न करने से बैंक घाटे में हैं। सैंट्रल बैंक के मनोज राठौर ने कहा कि नीरव मोदी व विजय माल्या जैसे लोगों पर लाखों करोड़ों का कर्ज है। इनसे वसूली की जानी चाहिए। कैनरा बैंक के रामकृपाल सेंगर ने कहा कि बैंक कर्मी कभी हड़ताल के पक्ष में नहीं रहे। लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण हड़ताल मजबूरी है।
प्रदर्शन करने वालों में बैंक ऑफ बड़ौदा के इंद्रपाल, कमल दीक्षति, रविंद्र कुमार, आशुतोष मिश्रा, लोकेश, लल्ला सिंह, संजय सिंह, आशीष मिश्रा, दिनेश, जितेंद्र, रजत अग्रवाल, राजेश, दिलीप, दीपक व अश्वनी चतुर्वेदी आदि शामिल रहे। वहीं, एलआईसी की एआईईडीए यूनियन द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गई। इसमें बीमा क्षेत्र की कंपनियों द्वारा सरकार को चेतावनी दी गई। एलआईसी कार्यालय पर हुए प्रदर्शन में यूनियन शाखा अध्यक्ष नरेंद्र मोहन शर्मा, सचिव दीपक मिश्रा, शुभम गुप्ता, सागर श्रीवास्तव, गौरव राठौर, प्रतिमा उपाध्याय, व निहारिका प्रजापति शामिल हुए।