साइबर क्राइम ने 14 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय अभियुक्त को किस गिरफ्तार -कब्जे से धोखाधड़ी के 42,200/- रुपए व एक अदद मोबाइल तथा सिम कार्ड बरामद
टेन न्यूज़ !! २८ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक साइबर दीपक कुमार के नेतृत्व में दिनांक 25.07.2025 को निरीक्षक विकास सिंह मय थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा पीड़ित/वादी के साथ 14,20,000/- रु0 की साइबर ठगी करने वाले शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गत 15 जुलाई 2025 को वादी छोटू पुत्र अमर सिंह निवासी बरौआ पोस्ट शेरपुर सरैया थाना फफूंद जनपद औरैया द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका सिम चोरी करके लगभग 15 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी कर ली गयी है, ये रुपये उसने अपनी पैत्रक जमीन बेंचकर अपने खाते में जमा किये थे। इस सूचना पर थाना साइबर क्राइम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही निरीक्षक विकास सिंह द्वारा प्रारम्भ की गयी।
उक्त घटना के अनावरण करने हेतु साइबर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के संकलन की कार्यवाही के दौरान वादी के बैंक खाते के विवरण का गहनता से अवलोकन कर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त की जानकारी करने हेतु सम्बन्धित बैंकों से पत्राचार किया गया तथा प्राप्त विवरणों से करौली राजस्थान निवासी मुनीम प्रजापति का नाम प्रकाश में आया।
दिनांक-25.07.2025 को अभियुक्त द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वादी छोटू से समझौता करने के नाम पर जनपद औरैया आया था जिसे साइबर पुलिस टीम द्वारा ककोर के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूंछतांछ के दौरान बताया गया कि वह मेडिकल की पढ़ाई करता है जहां वादी छोटू जो हास्टल में खाना बनाता है बातों में उसको जानकारी हुई कि छोटू के खाते में जमीन बेचने का काफी रुपया आया है, मेरे मन मे लालच आ गया और मैने छोटू का सिम चुराकर यूपीआई बनाकर धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये तथा उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा कई लोगों के नाम से ऑनलाइन खाता खुलवाकर उसमें अपना नम्बर डालकर उसपर यूपीआई बनाकर भी उक्त धनराशि का उपयोग किया गया है। मैने अपने भाई बृजेन्द्र का सिम प्रयोग किया है।
छोटू के साथ की गयी धोखाधड़ी की धनराशि में लगभग 09 लाख रुपया मैं ऑनलाइन गेम में हार गया तथा शेष धनराशि में अपने शौक में खर्च कर लिये जिसमें आपके द्वारा बरामद किया गया एक आईफोन व 42,200/- रु0 भी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण मुनीम प्रजापति पुत्र स्व0 हरिकेश प्रजापति निवासी गोठरा थाना सपोटरा जिला करौली, राजस्थान (उम्र करीब 19 वर्ष)। पुलिस ने रु0 42,200/- नगद (धोखाधड़ी की गयी धनराशि),
एक सिम कार्ड (वादी का चोरी किया हुआ), एक अदद मोबाइल फोन आईफोन-13 (धोखाधड़ी की गयी धनराशि से लिया गया), लगभग रु0-90,000/- की धनराशि अभियुक्त द्वारा प्रयोग किये जा रहे खातों में होल्ड कराया गया है।