दहेज हत्या में सात लोगों के खिलाफ मामला किया गया पूंजीकृत
टेन न्यूज़ !! २८ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर देहात में मुहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी प्रतिमा की मौत के मामले में पति जितेंद्र सहित सात के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
बीते 20 जुलाई को प्रतिमा का शव घर में पडी टिन शेड के बल्ली से लटका मिला था। पति जितेंद्र बाहर मजदूरी करता है। घर पर ससुर बाबुराम, सास अमर वती थी।
कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिमा की माँ विजय कुमारी पत्नी सैयद उर्फ सैयद्दीन निवासी ग्राम अतरार, थाना बिवार, जिला हमीरपुर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पति जितेंद्र, ससुर बाबुराम, सास अमरवती, देवर विवेक, नन्द नीतू, रीना, आकांक्षा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आरोप लगाया गया है कि दहेज मे एक लाख रुपया और बुलेट बाइक की डिमांड पूरी न कर पाने से उसे प्रताड़ित किया जाता था। जिससे तंग आकर प्रतिमा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है पुलिस मामले के जांच में जुटी है।