नगर पंचायत में सभासदों के साथ बैठक कर विकास कार्यो के प्रस्ताव की हुई समीक्षा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजनान्तर्गत अनुदान प्राप्त करने के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव
टेन न्यूज़ !! ०१ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
अछल्दा नगर पंचायत कार्यालय बैठक कक्ष में बुधवार को बोर्ड की बैठक आहूत की गई जिसमें सभासदों से अपने-अपने वार्डो में विकास कार्यो को करवाने के लिए सुझाव दिए, जिन्हें जल्द शासन को भेजा जाएगा।
सदन की बैठक नगर अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा नगर के आम नागरिकों को सुलभ आवागमन के लिए सी०सी० रोड व नगर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास अनुभाग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजनान्तर्गत अनुदान प्राप्त करने के लिए सदस्यों ने अपने वार्डो के प्रस्ताव रखते हुए पारित किए गयें जिन्हें शासन को भेजा जाएगा।
अधिशाषी अधिकारी विकाश कुमार, जय नारायण शाक्य वरिष्ठ लिपिक, वीरपाल, राहुल दिवाकर, राजेश कुमार, राधा कृष्ण, शिवा पोरवाल, नूरजहां के प्रतिनिधि फिरोज खान, रुक्मिणी देवी, जहीर खान आदि सभासद समेत अमित यादव, पंकज श्रीवास्तव, राहुल यादव आदि स्टाफ मौजूद रहा।