फरीदपुर में प्लाई बोर्ड ट्रक की लापरवाही से मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
टेन न्यूज।। 23 अगस्त 2025 ।। रिपोर्ट : रामवीर
लोकेशन : बरेली
जनपद बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम मेवापट्टी निवासी प्रदुम (मजदूर) की मौत जगदंबा प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने के दौरान हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, 22 अगस्त 2025 की सुबह प्रदुम फैक्ट्री परिसर में सिर पर प्लाई शीट उठाकर जा रहा था। उसी दौरान फैक्ट्री में खड़ा एक ओवरलोड ट्रक तेज रफ्तार में अचानक पीछे की ओर बैक हो गया। प्रदुम ट्रक की चपेट में आ गया और भारी वाहन के नीचे दबकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन फैक्ट्री पहुंचे और बेटे को मृत अवस्था में देखकर रो-रोकर बेहाल हो गए। परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन और ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही ट्रक और चालक की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि फैक्ट्री परिसर में सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं होने के चलते आए दिन मजदूरों की जान जोखिम में रहती है। इस हादसे से पूरे गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। टेन न्यूज़ के लिए बरेली फरीदपुर से रामवीर की रिपोर्ट