औरैया में बुढ़वा मंगल पर उमड़ा आस्था का सैलाब, जगह-जगह मेले, दंगल और भंडारे का आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामजी पोरवाल, ब्यूरो चीफ, लोकेशन : औरैया
जनपद औरैया में भाद्रपद माह के अंतिम मंगलवार को मनाया जाने वाला बुढ़वा मंगल इस बार औरैया जनपद में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा लेकर आया। जिले के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुँचकर पूजा-अर्चना की और अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार कहीं झंडा, कहीं घंटा तो कहीं अन्य प्रतीक चढ़ाकर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया।
धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन हनुमान जी ने भगवान राम को प्रसन्न करने के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर व बंदन का लेप किया था। तभी से इस दिन को बड़े मंगल के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है।
जिले के ग्राम बिरहुनी में विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज़ से आए पहलवानों ने अपनी ताकत का जोर दिखाया। वहीं भीखेपुर में भक्तों ने सवा कुंटल का घंटा और सवा कुंटल का प्रसाद चढ़ाया और वितरित किया।
इसके अतिरिक्त महाराजपुर स्थित हनुमान मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया गया, जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और हनुमान जी के दरबार में झंडा चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगीं।
मंदिरों के बाहर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
पूरे जनपद में बुढ़वा मंगल का पर्व धूमधाम और भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ। टेन न्यूज़ के लिए औरैया से रामजी पोरवाल की रिपोर्ट







