थाना मालखाने में जमा अवैध शराब नष्ट, ₹1.05 लाख की कीमत का माल किया गया निस्तारित
टेन न्यूज़ || 06 सितम्बर 2025 || रामजी पोरवाल, ब्यूरो चीफ औरैया
औरैया। ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना सहार में लंबे समय से जमा माल मुकदमाती अवैध शराब को न्यायालय की अनुमति पर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में की गई।
क्षेत्राधिकारी बिधूना पृथुयशश्य पुनीत मिश्रा, तहसीलदार बिधूना व थानाध्यक्ष सहार पंकज मिश्रा की मौजूदगी में मालखाने में जमा शराब को गड्ढा खोदकर नष्ट कराया गया।
कार्रवाई के दौरान 67 मुकदमों से संबंधित कुल 265 लीटर देसी व 40 लीटर विदेशी शराब नष्ट की गई। देसी शराब की कीमत करीब ₹65,000 और विदेशी शराब की कीमत लगभग ₹40,000 आँकी गई। इस तरह कुल ₹1.05 लाख कीमत की शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया।
पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।