टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ भड़के शिक्षक,बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
नियुक्ति के समय पूरी योग्यता के बावजूद दोबारा टीईटी क्यों- शिक्षक संघ
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को विद्यालयों की छुट्टी के बाद जिले भर के शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव व जिला मंत्री अरविंद राजपूत के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। शिक्षक नेताओं ने सीडीओ संत कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक समुदाय का कहना है कि टीईटी की अनिवार्यता को लेकर लंबे समय से असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि पहले से सेवारत शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता थोपना अन्यायपूर्ण है। नियुक्ति के समय आवश्यक योग्यता और प्रशिक्षण की शर्तें पूरी की जा चुकी हैं।
ऐसे में फिर से टीईटी की शर्त लगाना उचित नहीं है। महिला शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में पढ़ाने और घर संभालने के साथ-साथ टीईटी की तैयारी करना उनके लिए मुश्किल है। शिक्षक संघ ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष औरैया अरविंद दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल दीपक दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष अछल्दा गिरीश चंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सहार पंकज कठेरिया, ब्लॉक अध्यक्ष एरवाकटरा वीरपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बिधूना अनुरुद्ध यादव, ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर कमलेश चतुर्वेदी व ब्लॉक मंत्री सहार पंकज तिवारी, ब्लॉक मंत्री बिधूना विवेक बाजपेई, ब्लॉक एरवाकटरा मंत्री राधा कृष्ण, ब्लॉक मंत्री अछल्दा अनिल, ब्लॉक मंत्री अजीतमल विक्रम दत्त ब्लॉक मंत्री औरैया ओम नारायण पाल के नेतृत्व में समस्त विकासखंड से हजारों की संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर संजय सेंगर, रितुराज दुबे, विशाल सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी, अम्बरीश बाजपेई, उर्मिला गौतम सहित भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।