अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहार पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान सहार तिराहे पर मामूर थी,दिनांक 17.9.2025 को जरिए मुखबिर खास एक सूचना प्राप्त हुई की एक विदेशी व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में बेला रोड पर कबाड़ी की दुकान में चप्पल इकट्ठा करने का काम करता है जो स्थानीय भाषा नही बोल पाता है ।
यदि शीघ्रता की जाए तो पकड़ा जा सकता है, पुलिस टीम द्वारा पूर्वा रावत से संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर पूंछताछ की गई तो पूंछताछ पर उसने अपना नाम इस्लाम पुत्र शौरियातुल्ला उम्र 65 वर्ष जाति गाजी मुस्लिम निवासी ग्राम दामोदर तहसील फुलथला जनपद खुलना बांग्लादेश बताया।
उक्त प्रकरण के संबंध में थाना सहार में मु0अ0सं0 140/25 धारा 14 विदेशी अधिनियम बनाम 1.इस्लाम पुत्र शौरियातुल्ला उम्र 65 वर्ष जाति गाजी मुस्लिम निवासी ग्राम दामोदर तहसील फुलथला जनपद खुलना बांग्लादेश के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया है ।