आईटीआई की मान्यता दिलाने के नाम पर महाविद्यालय प्रबंधक से 131900 रुपए हड़पे शिकायत दर्ज

टेन न्यूज़ !! १९ सिअत्म्बेर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम कस्बे स्थित ओम प्रकाश चौबे महाविद्यालय के प्रबंधक शिव प्रकाश चौबे पुत्र स्व. ब्रज किशोर चौबे के साथ ठगी का मामला सामने आया है। प्रबंधक ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया है कि अज्ञात व्यक्ति ने खुद को मोहम्मद इरफान बताते हुए उन्हें आईटीआई की मान्यता दिलाने का झांसा दिया।
अयाना थाना क्षेत्र के बरबटपुर निवासी शिव प्रकाश चौबे ने बताया कि आरोपी ने बातचीत के दौरान कहा कि वह शिक्षा विभाग से जुड़ा है और कॉलेज को आईटीआई की मान्यता दिलाने में मदद कर सकता है। इसके लिए उसने रुपए की मांग की। प्रबंधक ने भरोसा करते हुए अपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता संख्या 194301000009719 से 55000 रुपये आरटीजीएस ट्रांजैक्शन और फोनपे के माध्यम से 76,900 रुपए कुल 1,31900 रुपये आरोपी के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित प्रबंधक के अनुसार रकम भेजने के बाद आरोपी लगातार टालमटोल करने लगा। जब भी मान्यता की जानकारी मांगी गई, वह अलग-अलग बहाने बनाकर बचता रहा। काफी समय बीतने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी ने उन्हें धोखे से फंसाकर रुपये हड़प लिए हैं।
पीड़ित प्रबंधक शिव प्रकाश चौबे ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी मोहम्मद इरफान (नाम पता अज्ञात) के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।