अजीतमल क्षेत्र के गांव में एक घर से नकदी व कीमती सामान चोरी,ग्रामीण भयभीत
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज चौकी अंतर्गत भीखेपुर के ग्राम लक्ष्मण की मढैया में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। घटना में चोरों ने नकदी समेत कीमती सामान पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
गांव निवासी संजय ने बताया कि बुधवार की रात उनका परिवार घर के अंदर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोर घर के पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे और अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी और सामान चोरी कर ले गये। सुबह जब परिजन उठे तो ताले टूटे मिले और घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। इसके बाद चोरी की वारदात की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त न होने के कारण आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। सूचना पर चौकी प्रभारी मुरादगंज आनंद शर्मा मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में रात को गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।