एस0ओ0जी0/सर्विलांस व पुलिस टीम द्वारा हत्या एवं हत्या के प्रयास के वांछित दो अभियुक्तगण पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०१ अक्तूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में में मंगलवार को अछल्दा/एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अछल्दा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 187/2025 धारा 190,191(2)/191(3)/109/353/126(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 191/25 धारा 3(5)/103(1)/61(2)/140(1)/238 बीएनएस से सम्बन्धित 02 वाँछित अभियुक्तगण- 01.गौतम पुत्र मोती लाल 02. सुखदेव सिंह पुत्र राम नाथ को पुलिस मुठभेड़ पश्चात गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो अदद तमंचा,दो अदद मिस कारतूस,दो अदद खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल डिस्कवर बरामद की गई ।
थाना अछल्दा पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हमलावरों द्वारा विपिन यादव पुत्र महेश चंद्र यादव निवासी हरनारायणपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया को गोली मार दी गयी है जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल विपिन यादव को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा गया जहां उसका उपचार चल रहा है तथा विपिन यादव के द्वारा बताया गया कि शिवा भदोरिया पुत्र परशुराम भदौरिया निवासी ग्राम आशा थाना अछल्दा जनपद औरैया को भी गोली लगी थी जिसका कोई पता नहीं चला।
उक्त प्रकरण के संबंध में थाना अछल्दा पर मु0अ0सं0 187/2025 धारा 190,191(2)/191(3)/109/353/126(2) बीएनएस बनाम 1.रजनीश पुत्र शिविर सिंह 2.सुखानी पुत्र शिववीर निवासीगण ग्राम गौतला थाना अछल्दा 3.राहुल पुत्र राकेश निवासी ग्राम नगला रामलाल थाना अछल्दा 4. रॉकी पुत्र संजीव कुमार निवासी अज्ञात 5. आठ से दस व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 26.09.2025 को ग्राम घसारा थाना अछल्दा से शिवा भदोरिया का शव प्राप्त हुआ था जिसमें पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा अभियोग मु0अ0सं0 191/25 धारा 3(5)/103(1)/61(2)/140(1)/238 बीएनएस पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 03 टीमों का गठन किया गया था
जिसके क्रम में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तुर्कपुर बम्बा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक मोटर साईकिल पर सवार 02 व्यक्ति तुर्कपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तथा पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा तेजी से मोटर साईकिल मोडकर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे अण्डरपास वाले रास्ते पर भागने लगे जिससे हडबडाहट में मोटर साईकिल फिसलकर गिर गई तथा मोटर साईकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे पुलिस टीम द्वारा सिखलाये हुए तरीके से अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी
जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया संयुक्त पुलिस टीम दोनों अभियुक्तगण को हिरासत लिया गया, पुछताछ के दौरान घायल की पहचान वांछित अभियुक्त गौतम पुत्र मोती लाल के रूप मे हुई जिसे तत्काल उपचार हेतु सीएचसी अछल्दा भेजा गया है व दूसरे अभियुक्त की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र राम नाथ के रूप में हुई । थाना अछल्दा पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । (उक्त अभियोगों में वांछित अभियुक्त सुखानी पुत्र शिववीर निवासी गौतला थाना अछल्दा को पूर्व में ही दिनांक 28.09.2025 को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया जा चुका है ।)