औरैया पुलिस ने नवरात्रि के अंतिम दिन आयोजित किया कन्या भोज, महिला सुरक्षा और योजनाओं की दी जानकारी
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्टूबर २०२५ !! रामजी पोरवाल ब्यूरो, औरैया
औरैया। जनपद के सभी थानों में पुलिस विभाग ने शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या भोज का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें बालक-बालिकाओं को भोजन कराया गया और महिला सुरक्षा तथा सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पुलिस ने महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112 के साथ-साथ साइबर अपराधों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। पुलिस विभाग के इस प्रयास का उद्देश्य केवल कन्या भोज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति लोगों को सजग बनाना भी रहा।
औरैया जनपद के समस्त थानों में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बच्चों और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने बच्चों और महिलाओं के साथ समय बिताकर उन्हें सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।