मीरानपुर कटरा में सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक ने चाट के ठेले में मारी टक्कर, दो लोग घायल
टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के थाना मीरानपुर कटरा में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे जलालाबाद रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने चाट के ठेले में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ठेलेवाले समेत दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, फीलनगर निवासी ओमकार रोजाना की तरह चाट का ठेला लगाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कटरा की ओर से आ रहे बाइक सवार अवधेश (निवासी ग्राम सरजूपुर, थाना जैतीपुर) की बाइक अनियंत्रित होकर फीलनगर मोड़ के पास ठेले से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चाट का ठेला और बाइक दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घायलों को सड़क से हटाकर साइड से किया
सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बाइक सवार अवधेश की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने हादसे का कारण सड़क पर बढ़ती रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट







