जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीराम कथा भंडारे के साथ सम्पन्न

By Ten News One Desk

Published on:

32 Views

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीराम कथा भंडारे के साथ सम्पन्न



धार्मिक अनुष्ठान करने अथवा करने से जीवन बाधाओं से मुक्त होता है – गोविंदाचार्य


टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर – शाहजहांपुर ।


श्री राम कथा एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के तत्वाधान में एक सप्ताह से चल रहा धार्मिक अनुष्ठान बुधवार को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया । बुधवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 21 कुण्डीय महायज्ञ में यजमानों ने विद्वानों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ सपत्नीक आहुतियां दी गईं । तदोपरांत नैमिषधाम के कथा व्यास श्री गोविंदाचार्य महाराज ने भगवान श्री राम कथा के अंतिम सातवें दिन दशानन के बध के बाद माता जानकी के साथ अयोध्या वापस पहुंचने , भरत मिलाप और भगवान के राजतिलक की मनोहारी कथा का विस्तार से वर्णन किया । उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान करने अथवा उसमें शामिल हैकर यथा शक्ति दान करने से जीवन बाधा मुक्त रहता है ।

इस दौरान समिति के सदस्य राधारमण मिश्रा , विवेक मेहरोत्रा , श्याम गर्ग , सुरेंद्र गुप्ता , पंकज सक्सेना अमर आसू, सुनील सैनी संजय मिश्रा अनुराग मिश्रा सुरेंद्र सिंगल मनोज प्रबल धीरेंद्र अनुज राजाराम,अमुक सक्सेना पत्रकार समेत तमाम लोगों ने आरती उतारी । इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जो देर रात तक चला । पधारे कथा व्यास व यज्ञाचार्य को दान दक्षिणा देकर विदाई दी गई । कथा व्यास गोविंदाचार व यज्ञचार्यों ने सभी को मंगल कामना का आशीर्वाद दिया ।

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीराम कथा भंडारे के साथ सम्पन्न

Published On:
---Advertisement---
32 Views

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्रीराम कथा भंडारे के साथ सम्पन्न



धार्मिक अनुष्ठान करने अथवा करने से जीवन बाधाओं से मुक्त होता है – गोविंदाचार्य


टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर – शाहजहांपुर ।


श्री राम कथा एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के तत्वाधान में एक सप्ताह से चल रहा धार्मिक अनुष्ठान बुधवार को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया । बुधवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 21 कुण्डीय महायज्ञ में यजमानों ने विद्वानों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ सपत्नीक आहुतियां दी गईं । तदोपरांत नैमिषधाम के कथा व्यास श्री गोविंदाचार्य महाराज ने भगवान श्री राम कथा के अंतिम सातवें दिन दशानन के बध के बाद माता जानकी के साथ अयोध्या वापस पहुंचने , भरत मिलाप और भगवान के राजतिलक की मनोहारी कथा का विस्तार से वर्णन किया । उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान करने अथवा उसमें शामिल हैकर यथा शक्ति दान करने से जीवन बाधा मुक्त रहता है ।

इस दौरान समिति के सदस्य राधारमण मिश्रा , विवेक मेहरोत्रा , श्याम गर्ग , सुरेंद्र गुप्ता , पंकज सक्सेना अमर आसू, सुनील सैनी संजय मिश्रा अनुराग मिश्रा सुरेंद्र सिंगल मनोज प्रबल धीरेंद्र अनुज राजाराम,अमुक सक्सेना पत्रकार समेत तमाम लोगों ने आरती उतारी । इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जो देर रात तक चला । पधारे कथा व्यास व यज्ञाचार्य को दान दक्षिणा देकर विदाई दी गई । कथा व्यास गोविंदाचार व यज्ञचार्यों ने सभी को मंगल कामना का आशीर्वाद दिया ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment