कन्नौज में पीड़ित ने लेखपाल पर लगाया दबंगई का आरोप, जिलाधिकारी से जमीन कब्जा मुक्त कराने की गुहार
टेन न्यूज़ !! ०३ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद के थाना तालग्राम क्षेत्र के अफसरी मोहल्ला निवासी रजनी पत्नी अवधेश कुमार गुप्ता ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके बैनामा शुदा भूखंड पर क्षेत्र के लेखपाल अखिलेश कुमार मिश्रा ने दबंगई दिखाते हुए अपने रिश्तेदारों के पक्ष में अवैध कब्जा करा दिया है।
पीड़िता के अनुसार, संबंधित आराजी का विधिवत बैनामा उनके नाम दर्ज है, इसके बावजूद लेखपाल द्वारा कथित रूप से मनमानी करते हुए उनकी जमीन पर कब्जा कराए जाने से वे पिछले कई दिनों से परेशान हैं। रजनी ने प्रार्थना पत्र में कहा कि लेखपाल की मिलीभगत से उनके वैध अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
पीड़िता ने जिलाधिकारी से जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने और दोषी लेखपाल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण के सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रशासनिक हस्तक्षेप की उम्मीद में पीड़िता अब न्याय की प्रतीक्षा कर रही है। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट







