तिलहर में बस हादसा: एसपी ग्रामीण और सीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

टेन न्यूज़ ii 03 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर कोतवाली क्षेत्रगत नेशनल हाईवे स्थित नगरिया मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्पीड ब्रेकर पर बस के अनियंत्रित होकर पलटने से लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों ने घायलों को समय पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए पुलिस व स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस बल को स्पष्ट आदेश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ग्रामीण ने दुर्घटना के कारणों की विस्तृत विवेचना के निर्देश दिए तथा स्पीड ब्रेकर, संकेतक चिन्ह और हाईवे पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित विभागों को भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए अवगत कराने के आदेश भी दिए। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट






