फतेहगंज पूर्वी: स्टेरिंग फेल होने से बरेली डिपो बस खाई में गिरी, सात यात्री घायल
टेन न्यूज़ ii 03 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : उत्तम शांखधार
लोकेशन : बरेली
बरेली जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया।
शाहजहांपुर से बरेली जा रही बरेली डिपो की रोडवेज बस का अचानक स्टेरिंग फेल हो गया, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर खंजनपुर के पास करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर पड़ी। हादसे में बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन खाई अधिक गहरी होने के कारण वे यात्रियों को बाहर नहीं निकाल सके। सूचना मिलते ही फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर संतोष कुमार, फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
NHAI की टीम की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एंबुलेंस द्वारा सीएचसी फरीदपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे में बस चालक सुनील सहित लगभग सात लोग घायल हुए हैं। घायलों में मुन्नी देवी, अन्नपूर्णा, सुधीर, ताराचंद मेहता, अभिषेक मेहता और कृष्ण बहादुर शामिल हैं। पुलिस ने बाद में हाइड्रा मशीन की मदद से बस को खाई से बाहर निकलवाया।
थाना प्रभारी के अनुसार सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं। टेन न्यूज़ के लिए बरेली फतेहगंज पूर्वी से उत्तम शांखधार की रिपोर्ट






