फर्जी बैनामा कर जमीन हथियाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुवायाँ पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! डेस्क न्यूज़@शाहजहाँपुर
पुवायाँ पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन का फर्जी बैनामा कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
मामले के अनुसार वादी अजय सिंह निवासी ग्राम डेलखेडा ने 28 जुलाई 2025 को न्यायालय के आदेश पर थाना पुवायाँ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि छोटेलाल पुत्र बोदिल ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर वादी की माता को धोखे में रखकर भूमि का बैनामा करा लिया। अभियुक्त ने वर्ष 2008 में ग्राम डेलखेडा स्थित गाटा संख्या 193 व 241 की 1/3 हिस्सेदारी, कुल 0.170 हे. भूमि को 2 लाख 90 हजार रुपये में बेचकर धन हड़प लिया। इस संबंध में उसके विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज कर उ0नि0 नीरज कुमार द्वारा विवेचना की जा रही थी।

शनिवार को पुलिस ने अभियुक्त छोटेलाल को ग्राम डेलखेडा से सुबह लगभग 10:50 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में भरोसा और मजबूत हुआ है।







