तिलहर-निगोही संपर्क मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम अधूरा होने के कारण भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन, समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर-निगोही संपर्क मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम अधूरा होने के कारण भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। युवा जिला उपाध्यक्ष ने समस्या का समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
तिलहर-निगोही संपर्क मार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है और अक्सर रुक जाता है। इसके परिणामस्वरूप, प्रतिदिन इस सड़क से गुजरने वाले हजारों ग्रामीणों और नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों कई मोटरसाइकिलें बंद रेलवे क्रॉसिंग से जुगाड़ू तरीके से निकलने के प्रयास में रेलगाडिय़ों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं।
हालांकि, गनीमत रही कि इन दुर्घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शनिवार से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के युवा जिला उपाध्यक्ष आदित्य सिंह लोधी और तहसील अध्यक्ष गेंदन लाल वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास बैठकर समस्या के समाधान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।इस दौरान गेंदन लाल वर्मा ने बताया कि तिलहर चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन के पदाधिकारी रमेश शर्मा ने कहा कि बीमार, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा के लिए कई किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।
जिससे कई बार उनकी जान भी चली जाती है। उन्होंने सरकार से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण पूरा करने की मांग की। युवा जिला उपाध्यक्ष आदित्य सिंह लोधी ने सरकार और ओवरब्रिज निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग को दो माह के लिए बंद किया गया था।
लेकिन लगभग पांच माह बीतने के बाद भी ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इससे न केवल सरकारी धन की बर्बादी हो रही है, बल्कि आम जनता को भी परेशानी हो रही है। श्री लोधी ने चेतावनी दी







