शाहजहाँपुर: वृंदावन दर्शन को जा रहे चार दोस्तों की कार हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर

टेन न्यूज ।। 09 दिसम्बर 2025 ।। डेस्क न्यूज@अमुक सक्सेना, शाहजहांपुर
बरेली–फर्रूखाबाद हाईवे पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जलालाबाद के चार युवकों की कार मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकराई।
इस हादसे में तीन दोस्तों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार जलालाबाद निवासी सौरभ वर्मा, निकुंज गुप्ता, राजन गुप्ता और राजा भारद्वाज ब्रीजा कार से मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे।
रात करीब एक बजे उनकी कार गांव केशवपुर के पास हाईवे पर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। तेज टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही चौकी बिचपुरी प्रभारी वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
गंभीर हालत को देखते हुए सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान सौरभ वर्मा (शास्त्रीनगर जलालाबाद), निकुंज गुप्ता (गोपालनगर) और राजन गुप्ता (नोहशारा) की मौत हो गई।
चौथा साथी राजा भारद्वाज, पुत्र अशोक भारद्वाज की स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
हादसे से जलालाबाद में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






