एआरटीओ पीलीभीत ने चलाया चेकिंग अभियान, ओवरलोड वाहन किए सीज, 04 के किए चालान
टेन न्यूज़ ii 10 दिसम्बर 2025 ii रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत
पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर ओवरलोडिंग एवं सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के दौरान मार्ग से गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसमें चार भार वाहन क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते हुए पाए गए
जिस पर उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए इन वाहनों को थाना गजरौला, पूरनपुर गेट चौकी एवं ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया। एक अन्य वाहन परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित होते हुए पाया गया, जिस पर उसके विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार दो वाहनें बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के संचालित हो रही थी, उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई एवं एक वाहन बॉडी से काफी लंबाई में बाहर लटकी हुई सरिया के साथ संचालित होते हुए पाया गया, जिस पर उसके विरुद्ध भी चालान की कार्रवाई की गई एक अन्य वाहन फिटनेस समाप्त में संचालित होते हुए पाया गया जिस पर उसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
उक्त परिवर्तन कार्यवाही के साथ एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा शीत ऋतु में कोहरे की दृष्टिगत गन्ना लेकर जा रहे लगभग 50 ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया।
साथ ही वाहन चालकों को जागरूक किया गया कि बिना रिफ्लेक्टर लगाए रात्रि एवं कोहरे में अपने ट्रैक्टर ट्रालियां कदापि संचालित ना करें क्योंकि ट्रालियों में बैक लाइट न होने के कारण पीछे से वाहन टकराने की संभावना बनी रहती है पीलीभीत जिला ब्यूरो चीफ रामचंद्र सक्सेना






