हसविंदर सिंह यादव ने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप को क्वालीफाई कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
मध्य प्रदेश भोपाल में 11/12/2025 से चल रही नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में राइफल शूटर हसविन्द्र सिंह यादव ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिनियर वर्ग में अपनी जगह बनाई है ।
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर क्षेत्र के गांव गोपालपुर जदीद निवासी हसविन्द्र सिंह यादव ने मध्य प्रदेश में चल रही 68 नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए , राइफल शूटर ने सीनियर वर्ग में अपनी जगह बना ली है। सफलता की सूचना मिलते ही शूटर के परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और क्षेत्रवासियों ने शूटर को बधाई देते हुए कहा कि आज गांव के बेटे ने सफलता हासिल कर गांव व क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन कर, गौरवान्वित महसूस करने अवसर दिया है।
हसविंद्र सिंह शूटर के पिता सुरेंद्र सिंह एक किसान है ।हसविन्द्र सिंह अपनी शूटिंग के साथ साथ डियम सर की शूटिंग रेंज शाहजहांपुर राइफल क्लब में शूटिंग कोच भी है ।हसविन्द्र शूटर को निशानेबाज का शौक बचपन से ही था और यह उन्हें अपने बाबा इंस्पेक्टर सिंह से विरासत मे मिला था ।
हसविन्द्र सिंह को बचपन से ही निशानेबाजी का बहुत शौकीन था और फिर शूटिंग मे कदम रखा ।
शूटिंग में कदम रखते ही अपनी मेहनत और लगन से कई चैम्पियनशिप जीती। हसविन्द्र सिंह ने अपनी काबिलियत से गांव व जिले का नाम रोशन किया ।
हसविन्द्र सिंह ने कहा कि उनका देश के लिए खेलना ही मात्र एक सपना है।






