अमर शहीदों को नगर की शहीद कुटी पहुंचकर समाजसेवी संस्थाओं के साथ ही आम जनमानस ने भी माल्यार्पण कर याद किया
टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नमन अमर शहीदों को नगर की शहीद कुटी पहुंचकर समाजसेवी संस्थाओं के साथ ही आम जनमानस ने भी माल्यार्पण कर याद किया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के युवा जिला अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह लोधी के साथ दर्जनों पदाधिकारी और समर्थक नगर कोतवाली के सामने स्थित शहीद कुटी पर जनपद के अमर शहीदों को नमन करने के लिए पहुंचे।
युवा जिला अध्यक्ष और उनके साथ में आए तमाम लोगों ने जनपद के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।युवा जिला अध्यक्ष ने इस दौरान आजादी के महासंग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने के लिए जनपद के अमर शहीदों का आभार जताते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन की घटना स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम घटनाक्रम होने के साथ ही जनपद और आसपास क्षेत्र के भारतीयों में आजादी के प्रति एक चेतना संचार का माध्यम साबित हुई।
इस दौरान रमेश शर्मा गेंदालाल वर्मा शकील अंसारी आदि मौजूद रहे।इसके साथ ही सपा एवं तमाम संगठन और समाजसेवियों ने पहुंचकर भी शहीदों की प्रतिमाओं को माल्यार्पण किया।







