राष्ट्रीय बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया तुलसी पूजन दिवस

रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के तिलहर में राष्ट्रीय बजरंग दल परशुरामपुरी द्वारा 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में सामूहिक तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और हिंदू समाज के लोगों ने एकत्र होकर तुलसी पौध का विधिवत पूजन-अर्चन किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वेद प्रचारक पं. वेद वागीश आर्य ने कहा कि आज भारत पाश्चात्य मानसिकता से प्रभावित हो रहा है और युवा वर्ग अपनी सनातन परंपराओं से दूर होता जा रहा है। उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरि ओम कौशल ने की, जबकि संयोजन संजय सिंह, नगर अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने किया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के अर्पित भामाशाह ने बताया कि संगठन हर वर्ष 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाकर भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लेता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया। टेन न्यूज के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट






