कटरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ ii 29 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : पप्पू अंसारी
लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद के थाना कटरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न एवं महिला से अभद्रता के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान निर्भान सिंह पुत्र रूम सिंह, निवासी ग्राम लाईखेड़ा, थाना कटरा के रूप में हुई है।
पीड़िता ने मुकदमे में अतिरिक्त दहेज की मांग, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी तथा जेठ द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप लगाए थे। विवेचना में साक्ष्य पुख्ता पाए जाने पर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:43 बजे कटरा ओवरब्रिज के नीचे से अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही टेन न्यूज के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट






