तिलहर में भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कंबल
टेन न्यूज़ ii 29 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना,
तिलहर, शाहजहाँपुर।
सर्दियों की कड़ाके की ठंड को देखते हुए तिलहर क्षेत्र में भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने जरूरतमंदों के बीच गर्म कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पूनम मधुकर, मनु माथुर और स्थानीय लेखपाल प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान चितीभोजी और आजमाबाद बिहारीपुर गांवों के करीब डेढ़ सौ जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए गए। ग्रामीणों ने कंबल पाकर राहत की सांस ली और विधायक का धन्यवाद किया।
भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार ठंड के मौसम में किसी भी नागरिक को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इस दिशा में हर क्षेत्र में कंबल वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
कंबल वितरण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से अपनी समस्याओं पर बातचीत की और क्षेत्र में स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की अपेक्षा जताई।
इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम से यह संदेश गया कि सर्दी के मौसम में भी सरकार और प्रतिनिधि जनता के साथ खड़े हैं और जरूरतमंदों की हर संभव मदद सुनिश्चित कर रहे हैं।






