तिलहर में हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के सालाना उर्स की तैयारियां तेज, बैठक में सौंपी गईं जिम्मेदारियां
टेन न्यूज़ ii 29 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना,
तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर के सुप्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के सालाना उर्स शरीफ की तैयारियों को लेकर सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने रज़ा कारो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उर्स के दौरान आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों, इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
सज्जादा नशीन ने बताया कि 1 जनवरी की शाम को अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें मोहम्मद अली अल्वी (मुंबई), शाद (पीलीभीत), आसिफ निगार (सहारनपुर), खालिद सुल्तानपुरी, सलीम ताबिश (लखनऊ), अवसर सिद्दीकी (खटीमा, उत्तराखंड), इरफान (लखनऊ), राजेंद्र योगी (मैनपुरी), दिनेश रस्तोगी, अजय अवस्थी, अनुरागी सहित कई शायर और कवि शिरकत करेंगे।
2 जनवरी की रात को तकरीर का कार्यक्रम होगा, जिसमें मौलाना सखावत हुसैन (मुरादाबाद), मोहम्मद अनवर जावेद (बरेली), मुस्तफा रजा, मुर्तजा रजा (बरेली) और फुरकान रजा नूरी को आमंत्रित किया गया है।
3 जनवरी की सुबह 10:30 बजे कुल शरीफ का आयोजन होगा, जिसमें मौलाना हुजूर अहमद मंजरी, शहर इमाम शाहजहांपुर की तकरीर होगी। इस अवसर पर मखदूम अशरफ बनारसी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि रात में भी कव्वाली होगी।
4 जनवरी की रात को अंतिम दिन कव्वाली का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और आने वाले जायरीन की सेवा व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
बैठक में मोहम्मद आसिफ फरीदी, ओवैस खान, वाजिद खान, चांद साबरी, इब्ने हसन, राहतुल्ला खान, शरीफ कुरैशी, साजिद खान, विनीत खन्ना, प्रेमचंद, गुलरेज, सैयद इरशाद अली, सैयद मतलूब अली सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।






