तिलहर: स्कूल जाने निकली चचेरी-तहेरी दो बहनें लापता, एसपी ग्रामीण ने संभाली जांच
टेन न्यूज़ !! ३१ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना
तिलहर/शाहजहांपुर। स्कूल जाने के लिए घर से निकली चचेरी-तहेरी दो नाबालिग बहनों के लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे स्वयं तिलहर कोतवाली पहुंचीं और जांच की कमान संभाली। उन्होंने किशोरियों का सुराग लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी (सीओ) के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की है।
जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे दोनों किशोरियां स्कूल ड्रेस में घर से निकली थीं। स्कूल की छुट्टी के बाद जब दोनों देर शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद पीड़ित पिता ने अपनी बेटी और भतीजी के लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।
मंगलवार को एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल राकेश कुमार सिंह से पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ ज्योति यादव ने कोतवाल के साथ मिलकर नगर में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फिलहाल पुलिस बरेली मोड़ और कटरा की ओर जाने वाले मार्गों पर लगे कैमरों की जांच में जुटी है।
समाचार लिखे जाने तक किशोरियों का कोई सुराग नहीं लग सका है, पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है।







