शाहजहांपुर: सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिली बधाइयां

टेन न्यूज़ !! ३१ दिसम्बर २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@अमुक सक्सेना, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाहजहांपुर इकाई के संगठनात्मक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा को जिला अध्यक्ष और पत्रकार सुशील शुक्ला को जिला महामंत्री निर्वाचित किए जाने पर पत्रकार जगत और सामाजिक संगठनों में खुशी की लहर है। दोनों पदाधिकारियों के चयन की जानकारी मिलते ही शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा और जिला महामंत्री सुशील शुक्ला को जिले के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूती देने की उम्मीद के साथ बधाई दी। लोगों ने कहा कि दोनों ही अनुभवी, कर्मठ और निष्पक्ष पत्रकार हैं, जिनके नेतृत्व में सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिले में पत्रकार हितों की मजबूती से आवाज उठाएगा।
इस अवसर पर आनंद शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की गरिमा बनाए रखना और पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं सुशील शुक्ला ने कहा कि वे जिला महामंत्री के रूप में संगठन को और अधिक सक्रिय व सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।






